मुंबई : महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज तहसील के भोसे गांव में 400 साल पुराने बरगद के पेड़ को आखिरकार बचा लिया गया. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने पेड़ की कटाई रुकवाकर हाईवे का रास्ता मोड़ने का फैसला लिया है.
महाराष्ट के सांगली से रत्नागिरी नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है. रास्ते के बीच 400 साल पुराना बरगद का पेड़ आ गया. मिरज तहसील के इस विशाल और पुराने बरगद के पेड़ को बचाने के लिए 'सेव ट्री' मुहिम चलाई गई.