दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैंडलवूड ड्रग केस: अभिनेत्री संजना गलरानी गिरफ्तार - गलरानी को CCB ने किया गिरफ्तार

कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी को सैंडलवूड ड्रग केस में सीसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मंगलवार सुबह संजना गलरानी के आवास पर CCB द्वारा छापेमारी की गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था.

अभिनेत्री संजना गलरानी
अभिनेत्री संजना गलरानी

By

Published : Sep 8, 2020, 4:25 PM IST

बेंगलुरु: CCB द्वारा हिरासत में ली गई कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आज सुबह संजना गलरानी को बेंगलुरु में उनके इंदिरा नगर स्थित आवास पर छापेमारी के बाद CCB ने उन्हें हिरासत में लिया था.

इसके बाद उन्हें CCB कार्यालय ले जाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान संजना ने एक विधायक के बेटे, एक अन्य फिल्म अभिनेत्री और दो टीवी धारावाहिक अभिनेताओं के नाम का खुलासा किया है.

संजना गलरानी को CCB ने किया गिरफ्तार

फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए के सी जनरल अस्पताल ले जाया जा रहा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले, एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर सहित सीसीबी के सात सदस्यों ने शहर के उत्तरी उपनगर में येलहंका में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के फ्लैट पर छापा मारा था, ताकि पता लगाया जा सके कि उनके घर में प्रतिबंधित ड्रग्स था या नहीं.

पढ़ें - सैंडलवुड ड्रग केस : सीसीबी ने अभिनेत्री संजना गलरानी को हिरासत में लिया

जिसके बाद उनसे पूछताछ भी हुई. हाई प्रोफाइल ड्रग केस के सिलसिले में रागिनी द्विवेदी सहित अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details