नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद में मध्यस्थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए निकाला जाएगा. इसी पर BJP सांसद और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े साक्षी महाराज ने भी बयान दिया. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, ऐसी मुझे उम्मीद है.
बता दें, जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए हो. इसके लिए रिटायर्ड जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्लाह की अगुवाई में तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी गठित की गई है. इससें श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचू शामिल हैं. मध्यस्थता प्रक्रिया फैजाबाद में आयोजित की जाएगी.