दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : अकाली दल ने औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर पोती कालिख - दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने औरंगजेब लेन का नाम बदलने की मांग की है. इस दौरान विरोध प्रदर्शन में उन्होंने औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड को काले रंग से पोत डाला. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
औरंग जेब लेन का नाम बदलने की मांग

By

Published : Dec 1, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 11:48 PM IST

नयी दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) सदस्यों के साथ लुटियन दिल्ली स्थित औरंगजेब लेन के नामपट्ट पर कालिख पोत दी और नामपट्टों व पाठ्यपुस्तकों से मुगल शासक का नाम हटाने की मांग की.

सिरसा ने कहा कि औरंगजेब एक 'हत्यारा' था जिसने गुरु तेग बहादुर की हत्या की और गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को प्रताड़ित किया.

औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर पोती कालिख

सिरसा ने अपने कृत्य को उचित ठहराते हुए कहा, 'गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के दिन लोगों को औरंगजेब के खूनी अतीत की याद दिलाने की जरूरत है.'

अकाली दल ने औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर पोती कालिख

डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यों को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी सड़क का नाम औरंगजेब के नाम पर नहीं हो और उसके बारे में स्कूल और कालेजों में नहीं पढ़ाया जाए.

उन्होंने कहा, 'यह चौंकाने वाली बात है कि सिख गुरुओं पर अत्याचारों के बावजूद औरंगजेब का महिमामंडन किया गया। इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.'

सिरसा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद योजनाबद्ध तरीके से मुगल शासक का महिमामंडन किया गया. मुगल शासक के नाम पर न केवल सड़कों के नाम रखे गए बल्कि उसके बारे में स्कूल और कालेजों में भी पढ़ाया जाता है.'

Last Updated : Dec 1, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details