जयपुर :अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश के कोने-कोने से पवित्र मिट्टी और जल भेजा जा रहा है. ऐसे में झालावाड़ के प्राचीन भोंई मोहल्ला मंदिर से भी मिट्टी और जल भेजा गया है.
लोगों ने मिट्टी और जल एकत्रित करने के बाद मन्दिर में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद मिट्टी और जल का कुरियर के माध्यम से अयोध्या भेज दिया गया है.
लोगों ने बताया कि हिंदू समाज के आराध्य माने जाने वाले भगवान राम के अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर मंदिर बनने का वर्षों पुराना सपना साकार होता नजर आ रहा है. इसे देश भर में राम भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.