नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) की विंग कमांडर एस धामी को बड़ी कामयाबी मिली है. धामी देश की पहली ऐसी अधिकारी हैं, जो फ्लाइंग यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनीं हैं.
आपको बता दें, विंग कमांडर एस धामी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके तहत उन्होंने चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट के फ्लाइट कमांडर का पदभार संभाला है. ये हिंडन एयर बेस में स्थित है.
बता दें, वायुसेना की कमांड यूनिट में फ्लाइट कमांडर का पद दूसरे स्थान पर होता है. धामी लुधियाना, पंजाब में पली-बढ़ी है और उनका हमेशा से ही पायलट बनने का सपना था.