लखनऊ : रूस सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एस-400 की आपूर्ति भारत को वर्ष 2021 के अंत से शुरू कर देगा और इसमें कोई देरी नहीं होगी. यह जानकारी बुधवार को रूस के एक शीर्ष अधिकारी ने दी.
भारत के रक्षा सचिव अजीव कुमार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच आज कुल 14 एमओयू पर साइन हुए हैं.
अजय कुमार ने बताया कि भारत की विभिन्न रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों के साथ रूस की कई कंपनियों के बीच करार हुआ है, जिसका भविष्य में दोनों ही देशों को फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि कल एमओयू साइन सेरेमनी है, उसमें कई सारे देश भारत के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे.
रक्षा सचिव ने बताया कि जल सेना, थल सेना और वायु सेना के लिए रक्षा उपकरण बनाने वाली भारत की कंपनियां और रूस की कई कंपनियां एक-दूसरे देशों के लिए उपकरण बनाएंगी. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर डिफेंस एक्सपो से भारत को काफी लाभ होगा.
उल्लेखनीय है कि भारत ने 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिबंध लगाने की चेतावनी को दरकिनार करते हुए रूस से एस-400 हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली की पांच इकाई पांच अरब डॉलर में खरीदने का करार किया था.