दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निकिता मर्डर : हरियाणा में हिंसक प्रदर्शन, सीएम बोले- लव जिहाद पर बनाएंगे कानून - निकिता हत्याकांड

हरियाणा में निकिता हत्याकांड को लेकर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम किया और आगजनी की. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया. इस बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लव जिहाद पर कानून बनाने पर विचार करने की बात कही है.

निकिता हत्याकांड : महापंचायत के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू
महापंचायत के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू

By

Published : Nov 1, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 11:52 PM IST

चंडीगढ़ :निकिता हत्याकांड मामले पर हरियाणा के बल्लभगढ़ में महापंचायत के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम किया और आगजनी की. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लाठीचार्ज को लेकर डीसीपी सुमेर ने कहा कि महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गई थी. साथ ही भीड़ न जुटाने के लिए भी कहा गया था. उपद्रवियों ने हाईवे जाम के दौरान पत्थरबाजी की, उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. अब हालात सामान्य हैं और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

बता दें कि निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर सर्व समाज ने रविवार को महापंचायत बुलाई थी. इस महापंचायत में मांग की गई कि निकिता तोमर के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. अपनी इस मांग को लेकर लोगों ने नेशनल हाईवे-2 पर जाम लगा दिया.

हिंसक प्रदर्शन

इस दौरान पुलिस और युवाओं के बीच पत्थर और डंडे चले. वहीं युवाओं ने दुकानों में भी तोड़फोड़ की है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देख और पुलिस बल मंगाया है, स्थिति अब भी तनावपूर्ण है.

इस घटना के बाद हरियाणा सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. पहले गृहमंत्री अनिल विज ने यूपी सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए हरियाणा में भी लव जिहाद कानून बनाने के संकेत दिए. वहीं अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस मामले में लव जिहाद एंगल को लेकर कानून बनाने पर विचार करने की बात कही है.

सीएम खट्टर का बयान

हरियाणा में लव जिहाद कानून बनाने को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि चूंकि बल्लभगढ़ महिला हत्या मामले को 'लव जिहाद' से जोड़ा जा रहा है, इसलिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी इस पर गौर कर रही है और कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है ताकि दोषी बच न सके, और किसी निर्दोष को सजा न हो

बता दें कि, 21 वर्षीय छात्रा निकिता तोमर की बीते सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. मुख्य आरोपी तौसीफ ने निकिता की हत्या की थी.

हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के आदेश दिए थे. इस मामले में लव जिहाद एंगल से भी जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details