नई दिल्ली : चुनावों में NOTA के लिए बढ़ती लोकप्रियता के मुद्दे पर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस का मानना है "आरएसएस समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वोट देने के बजाय NOTA को चुनेंगे.
खेड़ा ने कहा कि केवल आरएसएस समर्थक ही NOTA को चुनेंगे. क्योंकि कोई भी अपना वोट बेकार करना नहीं चाहता. आरएसएस को लग रहा है कि पीएम मोदी को वोट देना व्यर्थ है और वो किसी अन्य प्रत्याशी को वोट कर नहीं सकते इसलिए वो NOTA को चुनेंगे. उनके अलावा सभी कांग्रेस के साथ आएंगे.