रांची : झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला बटालियन के एएसआई सरिता बड़ाइक ने मानवता की मिसाल पेश की है. अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज के प्रति कर्तव्य का निर्वहन किया. एक 4 महीने के बच्चे को भूखा देख अपने घर से दूध गर्म कर हटिया स्टेशन पहुंची और उसकी मां को दूध मुहैया करवाई.
दअरसल, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में झारखंड हटिया रेलवे स्टेशन में बेंगलुरु से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 06563 पंहुची जो कि हटिया होते हुए उत्तरप्रदेश गोरखपुर जा रही थी. हटिया रेलवे स्टेशन पर भी झारखंड के श्रमिकों को रांची रेल मंडल रिसीव कर रहा था.
इस क्रम में इस ट्रेन में बेंगलुरु से बरौनी जा रही एक महिला यात्री ने बच्चे के भूखे रहने की बात एक महिला आरपीएफ को बतायी. आरपीएफ की महिला एएसआई सरिता बड़ाइक ने ज्यादा कुछ न सोचते हुए अपनी स्कूटी उठाई और घर जाकर दूध गर्म कर हटिया स्टेशन पहुंची. उसके बाद महिला को दूध दी. इसके लिए महिला यात्री ने सरिता को धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें-जांबाजों का ठिकाना है आईएमए देहरादून, देश-दुनिया को दिए हजारों सैन्य अफसर
बताते चलें कि लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आना जाना लगा हुआ है. ऐसे में श्रमिकों के साथ-साथ संबंधित यात्रियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आरपीएफ अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का धर्म भी लगातार निभा रही है. इस कड़ी में हटिया पोस्ट में तैनात महिला आरपीएफ ने मानवता का धर्म निभाया.