दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता : सड़क हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत 11 घायल - several school children injured

कोलकाता के चितपुर में सोमवार को एक सड़क हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गये. यह घटना उस समय हुई, जब तेज रफ्तार जा रही बस का ड्राइवर ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट से टकराकर पलट गयी. पढ़ें विस्तार से...

सड़क हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत 11 घायल

By

Published : Nov 11, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 5:30 PM IST

कोलकाता : चितपुर में सोमवार को पूर्वाह्न एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई, जब लॉकगेट फ्लाईओवर के पास चालक ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट से टकराकर पलट गई. हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत 11 लोगों के घायल होने की खबर मिली है.

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बस का चालक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज आर.जी. कर मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. जबकि कुछ घायल स्कूली बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई.

कोलकाता में सड़क हादसे में कई घायल, देखें वीडियो...

कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना पूर्वाह्न 10 बजे हुई, जब बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. तेज रफ्तार जा रही बस का ड्राइवर ब्रेक नहीं लग सका और बस पीके मुखर्जी रोड पर ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट से टकराकर पलट गयी.

पढ़ें : बुलंदशहर सड़क हादसा: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 4 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों और आपदा प्रबंधन समूह ने स्कूली बच्चों और बस चालक दल को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

अधिकारी ने बताया कि बस को फॉरेंसिक जांच के लिए ले जाया गया है ताकि परीक्षण किया जा सके कि बस में कोई तकनीकी गड़बड़ी तो नहीं थी.

Last Updated : Nov 11, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details