कोलकाता : चितपुर में सोमवार को पूर्वाह्न एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई, जब लॉकगेट फ्लाईओवर के पास चालक ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट से टकराकर पलट गई. हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत 11 लोगों के घायल होने की खबर मिली है.
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बस का चालक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज आर.जी. कर मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. जबकि कुछ घायल स्कूली बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई.
कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना पूर्वाह्न 10 बजे हुई, जब बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. तेज रफ्तार जा रही बस का ड्राइवर ब्रेक नहीं लग सका और बस पीके मुखर्जी रोड पर ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट से टकराकर पलट गयी.