नई दिल्ली : लोकसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर लिखित बयान देने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर यह कहते हुए पलटवार किया है कि केंद्र सरकार के मंत्री विरोधाभासी बयान देकर लोगों को भटकाने की कोशिक कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. बातचीत के दौरान बोरा ने कहा, 'बीते साल नवंबर में देश के गृह मंत्री ने राज्यसभा में कहा था कि एनआरसी पूरे भारत में लागू किया जाएगा, लेकिन उनके मंत्रालय के राज्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि एनआरसी को लागू करने के संबंध में अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. वास्तव में यह पूरी तरह से विरोधाभास है. यह सरकार भारत के लोगों को भी विश्वास में नहीं ले सकती है.'
गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले साल नवंबर में राज्यसभा मे पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था कि एनआरसी सिर्फ असम के लिए नहीं है बल्कि यह पूरे भारत में लगू किया जाएगा.