चंडीगढ़ : भारतीय वायुसेना की शक्ति आज और भी ज्यादा बढ़ गई है. वायु के सबसे विशाल पहरेदार राफेल आज अंबाला एयरबेस पर लैंड हो चुके हैं. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांचों राफेल लड़ाकू विमानों की अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग हो चुकी है.
इस मौके पर लुधियाना के पूर्व कर्नल दर्शन सिंह ढिल्लों ने ईटीवी भारत के साथ की खास बातचीत मेंं बताया कि भारतीय वायु सेना की ताकत आज और भी बढ़ गई है. भारत में नए राफेल फाइटर जेट्स आ चुके हैं. पहली खेप में पांच राफेल भारत में आए हैं और इन्हें अंबाला एयरबेस में तैनात किया. नई तकनीक से विकसित हुआ यह राफेल सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बहुत महत्वपूर्ण है. यह राफेल सीधे चीन और पाकिस्तान के हर विमान को टक्कर दे सकता है.