दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सामान्य फिटनेस ट्रैकर कोविड-19 के लक्षणों को पहचानने में सक्षम नहीं - Pulse oximeter

अमेरिका में शोधकर्ताओं की एक टीम ने सामान्य फिटनेस ट्रैकर और क्लिनिकल-ग्रेड के उपकरणों के बीच के अंतर के बारे में पता लगाने के लिए एक शोध किया है. शोध में पाया गया है कि सामान्य फिटनेस ट्रैकर कोविड-19 के लक्षणों को पहचानने में सक्षम नहीं हैं. इसी टीम ने पोस्टेज स्टैंप जितना बड़ा एक उपकरण विकसित किया है, जिसकी मदद से कोविड-19 के लक्षणों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सकेगा.

consumer vs clinical grade wearables
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jul 5, 2020, 10:57 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के यूवान्सटन शहर में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया है कि सामान्य फिटनेस ट्रैकर कोविड-19 के लक्षणों को पहचानने में सक्षम नहीं हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि यह उपकरण इस जटिल बीमारी की निगरानी करने के लिए जरूरी तकनीक से लैस नहीं हैं.

बायोइलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के अग्रणी जॉन ए रॉजर्स के नेतृत्व में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की टीम ने जर्नल साइंस एडवांसेज में अपना शोध प्रकाशित किया है. शोध में लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे फिटनेस ट्रैकर और क्लिनिकल-ग्रेड मॉनिटरिंग सिस्टम के बीच के अंतर को बताया गया है.

रॉजर्स इसके सह-लेखक हैं. उनके अलावा डॉ शुआई जू, नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन डर्मेटोलॉजिस्ट और रॉजर्स लैब में पोस्टडॉक्टरल फेलो ह्ययुंग जियोंग इस शोध पत्र के लेखक हैं.

अमेरिकन मेडिकल असोसिएशन के जर्नल के मुताबिक कोविड-19 के सबसे शुरुआती लक्षणों में बुखार, सांस लेने में तकलीफ और खांसी है. रॉजर्स ने कहा कि इन लक्षणों का पता लगाने के लिए फिटनेस ट्रैकर आदर्श नहीं है. यह इसलिए क्योंकि उसे कलाई पर पहना जाता है, जो कोविड-19 का पता लगाने या उसकी निगरानी करने के लिए शरीर पर सबसे आदर्श स्थान नहीं है.

कुछ माह पहले रॉजर्स के समूह और शर्ली रायन एबिलिटीलैब ने एक उपकरण विकसित किया था. उसके एल्गोरिदम को इस तरह से लिखा गया है कि वह आसानी से कोविड-19 के लक्षणों की पहचान कर सकता है. यही नहीं यह कोविड-19 के मरीजों की निगरानी भी कर सकता है. यह उपकरण एक पोस्टेज स्टैंप जितना बड़ा है. इस कोमल और लचीले उपकरण को सुप्रास्टर्नल नॉच (गले पर कॉलर बोन के बीच की जगह) के ठीक नीचे लगाया जाता है. यह स्थान सांस जे जुड़े रोगों की निरानी करने के लिए आदर्श है.

हाल ही में रॉजर्स की टीम ने गले पर लगे पैच से पेयर करने के लिए एक पल्स ऑक्सीमीटर भी निकाला था. इसकी मदद से चिकित्सक मरीज के रक्त में ऑक्सीजन के स्तर पर निगरानी रखते हैं. बता दें कि कोविड-19 के एसिम्टोमैटिक मरीजों में देखा गया है कि उनके रक्त में ऑक्सीजन का स्तर काफी कम हो जाता है. इस स्थिति को हाईपॉक्सिया कहते हैं. इसकी मदद से बिमारी का पता लगाया जा सकेगा और उसका तत्काल उपचार करने में मदद मिलेगी.

रॉजर्स ने बताया कि उनका उपकरण त्वचा पर हो रहे कंपन को मापता है. यही नहीं उसमें तापमान को मापने के लिए भी सेंसर लगे हुए हैं, जिससे वह बुखार का पता लगा सकता है.

रॉजर्स ने बताया कि जब भी उपकरण को पहनने वाला व्यक्ति खांसता है, वह खांसियों की गिनती, उनकी तीव्रता और सांस लेने में तकलीफ की निगरानी करता है. गले पर लगा हुआ यह उपकरण कैरोटिड धमनी के करीब होता, जिससे रक्त के प्रवाह के मैकेनिकल सिग्नेचर और हृदय गति को मापा जा सकता है.

डॉ जू ने कहा कि इस सेंसर को कोविड-19 के लक्षणों की निगरानी करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य जल्द से जल्द बीमारी का पता लगाना है. इसमें कई क्लिनिकल सेंसर लगे हुए हैं.

शोध में क्या पाया गया
अप्रैल 2020 में इस उपकरण को लांच किया गया था. शोधकर्ताओं ने यह शोध कोरोना वायरस से संक्रमित 52 लोगों पर किया है. वह सभी लोग शर्ली रायन एबिलिटीलैब और नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल अस्पताल के चिकित्स, नर्स, पुनर्वास विशेषज्ञ और रोगी थे. इस उपकरण का परीक्षण घर और अस्पताल दोनों जगह किया गया था.

इन परीक्षणों से रॉजर्स और उनकी टीम को महत्वपूर्ण डेटा (3000 घंटे का) मिला है. इससे उपकरण के एल्गोरिदम को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. धीरे-धीरे यह एग्लोरिदम मशीन लर्निंग की मदद से कोविड-19 में आने वाली खांसी और सामान्य खांसी के बीच में फर्क कर पाएगा. शोधकर्ताओं की योजना है कि वह इस वर्ष के अंत तक 500 लोगों पर इसका परीक्षण कर लेंगे.

शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्हें शुरुआती दौर के परीक्षण से ही सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. शोधकर्ताओं के दल ने उपकरण के विकास के लिए बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से हाथ मिलाया है.

पढ़ें-फिलिप्स के बायोसेंसर से होगी कोविड-19 मरीजों की मॉनिटरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details