कोलकता : 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तिरंगा फहराया और यहां परेड की औपचारिक सलामी ली. इंदिरा गांधी सरनी में आयोजित समारोह में राज्यपाल धनखड़ ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया..
सेना, नौसेना और वायुसेना की इकाइयों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके सहयोगी मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय, वरिष्ठ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों उपस्थिति में सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने वाली परम्परागत परेड में भाग लिया.
कोलकाता में गणतंत्र दिवस परेड. परेड में पश्चिम बंगाल पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), ट्रैफिक सार्जेट और एनसीसी कैडेटों की कई टुकड़ियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें- तृणमूल विधायक हत्या मामला : 28 फरवरी तक भाजपा विधायक की गिरफ्तारी नहीं
इस मौके पर गोरखा राइफल्स, ईस्टर्न रेलवे, सिविल डिफेंस, और स्वैच्छिक सिविल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन नेशनल सर्विस स्कीम और आजाद ट्रेनिंग एकेडमी के अलावा सखावत मेमोरियल गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के बच्चों ने भी मार्च में भाग लिया.