रांची : लालू प्रसाद को जमानत न मिल पाए इसके लिए सीबीआई ने तैयारी तेज कर दी है. सीबीआई की ओर से इस संबंध में हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया गया है. सीबीआई ने अपने जवाब के माध्यम से अदालत को बताया है कि लालू प्रसाद की ओर से दायर की गई जमानत याचिका में जो आधार दिया गया है, वह सही नहीं है. इसलिए उन्हें अभी जमानत नहीं दी जानी चाहिए.
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 427 का हवाला देते हुए अपने जवाब में कहा है कि, इस धारा के आधार पर लालू प्रसाद को जमानत नहीं दी जा सकती है.
सीबीआई की निचली अदालत से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जो सजा दी गई है, उसमें कहा गया है कि दोषी को दो धाराओं में अलग-अलग दोषी पाया गया है. दोनों में अलग-अलग सात-सात साल की सजा दी गई है, जो सजा अलग-अलग चलेगी. इसके अलावा अन्य कई तर्क दिए गए हैं, जिसके आधार पर कहा गया है कि उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने इसी मामले में सजायाफ्ता ओपी दिवाकर के केस का हवाला भी दिया गया है. इसी आधार पर उनकी भी जमानत याचिका झारखंड हाई कोर्ट से खारिज की गई थी, हालांकि उन्हें बाद में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई.