दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशेष : आर्थिक पैकेजों का प्रमुख घटक बना सकते हैं अक्षय ऊर्जा प्रतिष्ठान

वैसे तो कोयले से चलने वाले संयंत्र सस्ते माने जाते हैं, लेकिन अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा कोयले से चलने वाले मौजूदा संयंत्रों में सबसे सस्ती है. इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी ने इनकी कीमत में फर्क की पुष्टि की है. पढे़ं खबर विस्तार से...

renewable-power-generation-costs-in-2019
अक्षय ऊर्जा

By

Published : Jun 10, 2020, 1:39 PM IST

हैदराबाद :अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा में वे सारी ऊर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं तथा जिनके स्रोत का क्षय नहीं होता, या जिनके स्रोत का पुनः-भरण होता रहता है. सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत उर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त उर्जा, बायोगैस, जैव ईधन आदि नवीनीकरणीय उर्जा के कुछ उदाहरण हैं. वैसे तो कोयले से चलने वाले संयंत्र सस्ते माने जाते हैं, लेकिन अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा कोयले से चलने वाले मौजूदा संयंत्रों में सबसे सस्ती हैं. इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी ने इनकी कीमत में फर्क की पुष्टि की है.

2019 में जोड़े गए आंकड़ों के आधार पर बताया गया है कि अक्षय ऊर्जा ने कोयले की तुलना में कम लागत हासिल की है. रिपोर्ट में पाया गया है कि नई सौर और पवन परियोजनाएं कोयले से चलने वाले मौजूदा संयंत्रों में सबसे सस्ती हैं.

वहीं बायोएनर्जी, जियोथर्मल और जल विद्युत परियोजना सौर और पवन ऊर्जा की लागत में गिरावट जारी है. सौर फोटोवोल्टिक्स (पीवी) 2010-2019 में 82% से अधिक की तेज लागत में गिरावट को दर्शाता है, इसके बाद सौर ऊर्जा (सीएसपी) को 47%, तटवर्ती पवन 40% और 29% पर अपतटीय पवन को केंद्रित किया गया है.

2019 में यूटिलिटी-स्केल सौर पीवी से बिजली की लागत 13% गिर गई, जो 2019 में लगभग सात सेंट (USD 0.068) प्रति किलोवाट-घंटा तक पहुंच गई. तटवर्ती और अपतटीय पवन दोनों लगभग 9% वर्ष-दर-वर्ष गिर गए. नए कमीशन प्रोजेक्ट्स के लिए क्रमशः यूएसडी 0.053 / kWh और यूएसडी 0.115 / kWh. सीएसपी के लिए लागत अब भी सौर और पवन प्रौद्योगिकियों के बीच कम से कम विकसित, 1% गिरकर 0.182 / kWh अमेरीकी डॉलर हो गया.

कोयले की क्षमता के 500 गीगावाट की लागत को सौर और पवन के साथ प्रतिस्थापित करने में वार्षिक प्रणाली लागत में प्रति वर्ष 23 अरब अमेरिकी डॉलर तक की कटौती होगी और 940 अरब अमेरिकी डॉलर या वैश्विक जीडीपी के लगभग 1% के बराबर प्रोत्साहन मिलेगा.

नवीकरणीय ऊर्जा के साथ कोयले की सबसे महंगी क्षमता को बदलने से वार्षिक कार्बन-डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में लगभग 1.8 गीगाटन या पिछले वर्ष के वैश्विक योग में 5% की कमी आएगी.

वर्ष 2021 तक, मौजूदा कोयले से चलने वाली क्षमता के 1,200 गीगावाट तक के लिए नए यूटिलिटी-स्केल सोलर पीवी को चलाने में अधिक लागत आएगी.

पढे़ं :हरित ऊर्जा की तरफ भारत के बढ़ते कदम.. जैव ईंधन के उत्पाद में नई पहल

सतत लागत में गिरावट से अक्षय ऊर्जा की आवश्यकता की कम लागत वाले जलवायु और डीकोर्बोनाइजेशन समाधान के रूप में पुष्टि होती है, जो मध्यम और दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों के साथ अल्पकालिक आर्थिक जरूरतों को संरेखित करता है.

अक्षय ऊर्जा प्रतिष्ठान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आर्थिक प्रोत्साहन पैकेजों का एक प्रमुख घटक बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details