दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट के वक्त धार्मिक अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना : माकपा - मुस्लिमों के साथ गलत व्यवहार

मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर संकट से जूझ रहे देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ ही पार्टी ने ऐसा करने वालों को सजा देने की बात कही है.

ETV BHARAT
सीपीआई-एम

By

Published : Apr 23, 2020, 11:29 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि देश जब कोविड-19 महामारी से गुजर रहा है तो देश में बड़ी आबादी वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.

माकपा के पोलितब्यूरो ने मुस्लिमों को सांप्रदायिक आधार पर निशाना बनाए जाने की निंदा की है और कहा है कि महामारी के दौरान ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं.

पार्टी ने एक बयान में कहा कि सत्तारूढ़ दल के समर्थक सोशल मीडिया पर अपशब्द लिख रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं, जो कि अस्वीकार है.

पढ़ें-कोविड-19 : आज होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

पार्टी ने कहा कि ये सब संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है और कानून के तहत ऐसे अपराधों की सजा मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details