दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 10, 2019, 4:10 PM IST

ETV Bharat / bharat

रेलवे में 2.94 लाख नौकरियां, सरकार कर रही है नियुक्तियां

भारतीय रेलवे में 2.94 लाख रिक्तयों के लिए सरकारी प्रक्रिया जारी है. अब तक 1,51,843 पदों के लिए परीक्षा ली जा चुकी है. अन्य पदों के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है. जानें नौकरी के लिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया

रेलवे में 2.94 लाख नौकरियां, सरकार कर रही है नियुक्तियां

नई दिल्ली:एक जून, 2018तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग विभागों में2.98लाख से ज्यादा पद खाली थे.जानकारी के मुताबिक इनमें से2.94लाख पदों को भरने के लिए सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि पिछले दशक में4.61लाख लोग रेलवे में नियुक्त किए गए हैं.

गोयल ने नियुक्ति को सतत प्रक्रिया बताते हुए लोकसभा में कहा कि कैडर की क्षमता निर्धारित करने से पहले कई कारकों का ध्यान रखा जाता है.उन्होंने कहा कि इन कारकों में'लीव रिजर्व'और'ट्रेनी रिजर्व'भी शामिल होते हैं.

लोकसभा में लिखित उत्तर देते हुए गोयल ने कहा कि 1991में रेलवे कर्मचारियों की संख्या16,54,985थी.ये संख्या2019में12,48,101लाख है.गोयल ने जवाब में कहा कि कर्मचारियों की संख्या के कारण रेलवे की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.

गोयल ने बताया कि रिक्तियों के भरने के लिए अलग-अलग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB)और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल(RRC)के माध्यम से काम किया जा रहा है.

लिखित उत्तर में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक एक जून, 2019तक2,98,574रिक्तियां थीं.इस आंकड़े मेंA, B,CऔरD (भूतपूर्व)श्रेणियों की रिक्तियां भी शामिल हैं.कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रक्रिया जारी है.

साल2018-19में2,94,420रिक्तियों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

गोयल ने कहा कि1,51,843पदों के लिए परीक्षाएं ली जा चुकी हैं.उन्होंने बताया कि2019-20में1,42,577पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी.

बकौल गोयल2019में1,42,577पदों पर नियुक्ति के लिए रोजगार अधिसूचना जारी की जा चुकी है.इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS)का भी ध्यान रखा गया है.

गोयल ने बताया कि काम की गुणवत्ता सिर्फ कर्मचारियों की संख्या पर निर्भर नहीं करती.उन्होंने कहा कि इसके लिए तकनीक और स्वचालित सिस्टम के उपयोग का स्तर भी अहम है.

रेल मंत्री गोयल ने कहा'काम की गुणवत्ता और कर्मचारियों की संख्या को आपस में जोड़ना सही नहीं है.'

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे अलग-अलग राज्यों में नियुक्ति के लिएRRBके माध्यम से आवेदन आमंत्रित करती है.इसके लिए रेलवे को21जोन में बांटा गया है.

रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक लोग नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर संबंधित जोन की रिक्तियों के बारे में विवरण हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details