नई दिल्ली: भाजपा के संकल्प पत्र पर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय किसान महासंघ के नेताओं से बात की. .ये नेता मध्य प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय किसान महासंघ का नेतृत्व कर रहे हैं और चुनाव के मौसम में देशव्यापी किसान जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं.
मध्य प्रदेश के किसान नेता शिव कुमार ने कहा कि हमें किसी भी राजनीतिक पार्टी के घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं है. अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को नहीं निभाया और न ही किसी ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया.
किसान नेताओं से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता पढ़ें - भाजपा का संकल्प पत्र - किसान, मंदिर, पेंशन पर फोकस
पंजाब से आए किसान नेता ने कहा है कि अगर सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर दे, तो किसानों को 80 हजार का सीधा फायदा होगा. जिससे किसानों को कर्ज लेने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.
आंध्र प्रदेश के किसान नेता ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार ने भी किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया.
यूपी से आए किसान नेता ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसी के 2 रुपये माफ किए तो किसी के 10 रुपये.