दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रविशंकर प्रसाद बोले- पीएम मोदी पर कीचड़ उछालने वालों का हुआ पूरा सफाया

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रदर्शन की देश-विदेश में चर्चा हो रही है. विश्व के नेता पीएम मोदी को बधाई संदेश दे रहे हैं. इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि मोदी पर कीचड़ उछालने वालों का इस चुनाव में सफाया हो गया है.

By

Published : May 25, 2019, 7:49 AM IST

रविशंकर प्रसाद (सौ.ट्विटर)

नई दिल्ली/पटना: बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से विजयी हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछालने वालों का लोकसभा चुनावों में पूरी तरह सफाया हो गया.

संभवत: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरफ इशारा करते हुए प्रसाद ने कहा कि एक पार्टी का तो लोकसभा चुनावों में ऐसा सफाया हुआ कि वह राज्य में अपना खाता तक नहीं खोल पाई.

प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ कीचड़ उछालने वालों का पूरा सफाया हो गया और कीचड़ में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिल गया.'

बिहार में सिर्फ किशनगंज सीट पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के महागठबंधन सहयोगी राजद, हम (से), वीआईपी और रालोसपा का राज्य में खाता तक नहीं खुला.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की अगुवाई वाले राजद ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत सकी.

प्रसाद की जीत पर भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. उन्होंने अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को 2.84 लाख से ज्यादा वोटों से हराया. उन्होंने वादा किया कि वह हर 15 दिन पर कम से कम एक बार अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे और ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें:गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीती,' भाजपा की जीत पर दिग्विजय ने दिया बयान

दिल्ली रवाना होने से पहले प्रसाद ने जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details