चंडीगढ़ : देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार धीमी तो होती नजर आ रही है लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि सावधानियां न बरती जाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने हालिया संबोधन में देशवासियों से सावधान रहने की अपील की है. पीएम ने कहा है, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. पीएम के इसी संदेश को जन-जन तक अनोखे अंदाज में पहुंचाया जा रहा है. जी हां! चंडीगढ़ में रामलीला के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले मोहित कुमार ने अपने रावण वाले अंदाज में लोगों से कोरोना से सावधान रहने की गुजारिश की है.
मोहित ने रावण की पोशाक में रावण के ही अंदाज में साफतौर पर कहा है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी चाहिए. मास्क पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि रावण कोरोना का रूप ले चुका है और ये वापस आ गया है.