नई दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं की नाराजगी से पार्टी संकट में है. इसी बीच सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी पर दिए बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खुर्शीद के बयान पर भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर है. हालांकि, कांग्रेस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि यह भावनाओं में आकर दिया गया बयान है.
खुर्शीद के बयान पर पार्टी ने बचाव में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं बल्कि सोनिया हैं और वे अपनी जिम्मेदारी निभा बखूबी रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने खुर्शीद की टिप्पणी को भावनाओं में दिया बयान करार दिया है. उन्होंने कहा कि खुर्शीद साहब ने अपने बयान पर सफाई दी है, लेकिन भाजपा उसे तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. वैसे, अल्वी ने यह भी कहा कि वे भावना में नहीं बहते, तो अच्छा होता.
अल्वी ने आगे कहा कि भाजपा जब तक राहुल और सोनिया का नाम न ले ले, उसकी राजनीति मुकम्मल नहीं होती. उन्होंने कहा कि सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव जीते थे. इस बार भी कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
अल्वी ने कहा कि भाजपा नेताओं को जब कुछ नहीं मिलता तो वे निजी हमले करने लगते हैं.