लखनऊ : अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के बाद नए खुलासे हुए हैं. रणजीत सिंह की पत्नी कालिंदी की बहन अर्थात उनकी साली ने रणजीत के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई थी. यह एफआईआर 2017 में गोरखपुर के शाहगंज थाने में दर्ज कराई गई थी.
जांच के दौरान छेड़छाड़ के बाद रेप की धारा में भी मामला दर्ज किया गया था. रणजीत की दो शादियां हुई थीं. एक पत्नी का नाम कांलिदी जबकि दूसरी पत्नी का नाम स्मृति है. रणजीत की दूसरी पत्नी स्मृति गोरखपुर में ही रहती है. दो दिन पहले रणजीत स्मृति से मिलने गोरखपुर गए थे. स्मृति से मुलाकात के बाद से रणजीत और कांलिदी के बीच तनाव चल रहा था.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस मृतक रणजीत बच्चन के करीबी दोस्त आशीष पटेल की पत्नी को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी देत ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक, आज सुबह आदित्य श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि वो अपने मौसेरे भाई रणजीत के साथ मॉर्निंग वाक पर गए थे. पीछे से किसी व्यक्ति ने रणजीत को पिस्टल लगाकर रोका, दोनों से मोबाइल छीन लिया और फिर गोली चला दी.
2017 में साली ने दर्ज कराई थी छेड़छाड़ की एफआईआर फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार रणजीत और उनकी पत्नी कालिंदी शर्मा बच्चन ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे. 2002 से 2009 के बीच में वह पूरे भारत में सपा की तरफ से निकाली गई साइकिल यात्रा में शामिल हुए थे. उन्हें उस कार्यक्रम में अच्छे कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया था. बाद में उन्होंने विश्व हिन्दू महासभा के नाम से एक संगठन बनाया और खुद उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
2017 में साली ने दर्ज कराई थी छेड़छाड़ की एफआईआर पढ़ें-लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सपा ने सरकार से मांगा इस्तीफा
जांच में यह भी पता चला है कि पति-पत्नी के बीच में पारिवारिक विवाद भी था, जिसके संबंध में गोरखपुर में मुकदमा दर्ज है. मामले में सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने अब तक मृतक रणजीत बच्चन की पत्नी कालिंदी शर्मा, मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव और कई अन्य लोगों से पूछताछ की है.