दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अठावले का पवार से आग्रह- राजग में शामिल होकर महाराष्ट्र में बनाएं सरकार - अठावले का पवार से आग्रह

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से राजग में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा है कि उन्हें महाराष्ट्र में भाजपा और आरपीआई के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए. इससे यहां पर सरकार अच्छे से चलेगी और महाराष्ट्र का विकास होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Ramdas Athawale
रामदास अठावले

By

Published : Jul 13, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हों और महाराष्ट्र में उनकी पार्टी (आरपीआई) और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएं.

राकांपा अभी कांग्रेस और शिवसेना के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में सरकार चला रही है. ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो संदेश में अठावले ने कहा कि कांग्रेस और शिवसेना के साथ राकांपा का गठबंधन उसके लिए फायदेमंद नहीं है.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने वीडियो में कहा, 'राकांपा के शिवसेना को समर्थन देने के फैसले से उसको कोई फायदा नहीं होने वाला. अगर पवार साहेब (राकांपा अध्यक्ष शरद पवार) देश का विकास और महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र से और कोष चाहते हैं तो उन्हें (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी के समर्थन का फैसला लेना चाहिए और उन्हें राजग में शामिल होने के बारे में सोचना चाहिए.'

पढ़ें :मतदाताओं को न लें हल्के में, इंदिरा-अटल को भी मिली थी हार : पवार

अठावले ने कहा, 'अगर यह महाराष्ट्र में होता है तो भाजपा, आरपीआई और राकांपा मिलकर गठबंधन बना सकती हैं.'

उन्होंने कहा, '…तब यहां (महाराष्ट्र) सरकार अच्छे से चलेगी और केंद्र महाराष्ट्र के विकास के लिए और धन आवंटित करेगा. यह शरद पवार से मेरा अनुरोध है कि वह राजग में शामिल होने के बारे में फैसला लें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details