अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्यों और कार्यदायी संस्था एल एंड टी के इंजीनियरों की बैठक शनिवार हुई. जिसमें राम मंदिर के 1000 साल तक टिके रहने पर मंथन हुआ. बैठक में राम मंदिर निर्माण में उच्च तकनीक का प्रयोग करने के लिए टाटा कंसल्टिंग कंपनी के इंजीनियरों से भी विचार विमर्श किया गया.
एल एंड टी से मांगी मजबूती की एक हजार साल की गारंटी
मंदिर निर्माण को लेकर उस समय पेशोपेश की स्थिति बन गई, जब आईआईटी चेन्नई और रुड़की के इंजीनियरों ने निर्माण में प्रयोग आने वाले पत्थरों की आयु हजार वर्षों की मानकर बुनियाद की मजबूती भी हजार वर्ष होने का सवाल कार्यदायी संस्था एल एंड टी के अधिकारियों से पूछ लिया. इतना ही नहीं सूत्र तो यह भी कह रहे हैं कि ट्रस्ट ने एल एंड टी से 1000 वर्ष तक बुनियाद की मजबूती की गारंटी मांगी है, जिसको लेकर काफी देर तक मंथन चला और इसी विषय को लेकर टाटा के तकनीकी सलाहकारों से भी बातचीत की गई है.
बैठक में नृपेंद्र मिश्र के अलावा राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज और सदस्य अनिल मिश्रा सहित एल एंड टी कंपनी के तकनीकी जानकार और टाटा कंसल्टिंग कंपनी के इंजीनियर मौजूद रहे.