मुबंईः नौसेना में स्वदेश निर्मित पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी आज शामिल हो गया. इससे नौसेना बेड़े को ताकत मिलेगी. इसे नैसेना के पश्चिमी कमान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हरी झंडी दिखाकर शामिल किया. इस अत्याधुनिक पनडुब्बी का दूसरा नाम साइलेंट किलर है.
रक्षा मंत्री ने कसा पाक पर तंज
आईएनएस खंडेरी शामिल करते समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि आज हमारी सरकार के मजबूत इरादों से INS खंडेरी देश की नौसेना में शामिल हो गया है. इससे नौसेना की ताकत बढ़ गई है. अब हम पाकिस्तान को और बड़ा झटका देने सक्षम हो गए हैं. आगे उन्होंने कहा कि अब 26/11 जैसी साजिश कामयाब नहीं होगी.
नौैसेना में खंडेरी के शामिल होने के बाद राजनाथ का बयान राजनाथ सिंह ने कहा कि खंडेरी नाम 'स्वॉर्ड टूथ फिश' से प्रेरित है, जो समुद्र के तल के करीब पहुंचकर शिकार करने वाली एक घातक मछली है.
जाने क्या है इसकी खासियत
खंडेरी देश की दूसरी सबसे अत्याधुनिक पनडुब्बी है. खंडेरी की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 40 से 45 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है. यह एक घंटे के अंदर 35 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है. इसके शामिल होते ही देश का नौसेना को मजबूती प्रदान हुई है.
यह पनडुब्बी अत्याधुनिक तकनीकी पूरी तरह लैस है. यह स्कॉपीन श्रेणी की पनडूब्बी है. पनडुब्बी में टॉरपीडो और एंटीशिप मिशाइलें तैनात होगी. खंडेरी में 36 नौसैनिक आराम से रह सकते हैं.
पढ़ेंःसेना में शामिल हो रही आईएनएस पनडुब्बी खंडेरी, भारतीय नौसेना होगी मजबूत
देश में निर्मित यह पनडुब्बी 67 मीटर लंबी और 6.2 मीटर चौड़ी है. इसकी ऊंचाई 12.3 मीटर है. इसका वजन 1550 टन है एक बार पानी में जाने के बाद यह 12,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.