दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे बुधवार को करेंगे ममता बनर्जी से मुलाकात - MNS

मनसे प्रमुख राज ठाकरे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में उनके बीच चुनाव सुधार, बैलट पेपर से चुनाव की मांग करने और देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की संभावना हैं. पढ़ें पूरी खबर....

डिजाइन इमेज. (राज ठाकरे और ममता बनर्जी)

By

Published : Jul 30, 2019, 2:01 PM IST

कोलकाता: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार शाम पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं. वह राज्य सचिवालय नबाना में बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.

मनसे प्रमुख के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'उनके बीच चुनाव सुधार, बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग और देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की संभावना हैं.

पढ़ें:राज ठाकरे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना : फडणवीस

तृणमूल के सूत्रों ने कहा कि ठाकरे ने ममता बनर्जी को फोन किया और मुद्दों पर चर्चा के लिए उनसे मुलकात की इच्छा जताई.
ममता बनर्जी चुनाव सुधारों और बैलट पेपर से चुनाव कराने की सशक्त पैरोकार हैं और उन्होंने भाजपा पर ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ करके 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details