नई दिल्ली :भारतीय रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है. यह ट्रेनें 22 मार्च से रद्द हैं. हालांकि, आने वाले त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने 200 और ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
गुरुवार को रेलवे बोर्ड प्रमुख वीके यादव ने कहा, 'हमने जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करें. उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है और इसी आधार पर फैसला होगा कि त्यौहारी सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं. फिलहाल हमारा अनुमान है कि करीब 200 ट्रेनें चलेंगी, लेकिन यह हमारा अनुमान है, संख्या और ज्यादा भी हो सकती है.'