जशपुर: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान रायगढ़ के पूर्व महापौर जेठूराम मनहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ के किसान और मजदूर उन्हें ऐसे श्राप दे देंगे कि उनके वंश का नाश हो जाएगा.' मनहर यहीं नहीं रूके, भाषाई मर्यादा को लांघते हुए उन्होनें कहा, 'उनका तो वंश ही नहीं है तो नाश कहां होगा, लेकिन उन्हें यह अहसास हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ के लोग जो बोलते है वो फलता है'.
लालजीत राठिया ने भी की थी टिप्पणी
लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी और धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत राठिया की एक विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल हुआ था, जिसमें वह प्रधानमंत्री को फांसी देने की अपील करते हुए नजर आए थे. विडियो के सामने आने के बाद कुनकुरी के एसडीएम और राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई की गाज भी गिरी थी.