दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CWC की बैठक में भी मोबाइल चलाते दिखे राहुल, 'गंभीरता पर उठे सवाल' - rahul mobile cwc meet

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी विचार मंथन कर रही है. इसकी पहली कड़ी में कांग्रेस समिति की बैठक शामिल है. हालांकि, इस दौरान भी राहुल गांधी कुछ इस अंदाज में दिखे, जिस पर कुछ लोगों ने सवाल उठा दिए हैं. जानें, क्यों उठे उन पर सवाल.

राहुल गांधी और मनमोहन सिंह.

By

Published : May 25, 2019, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: चुनावी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) की बैठक चल रही है. इसमें हार के कारणों पर प्राथमिक तौर पर मंथन किया जा रहा है. इस बीच बैठक से एक तस्वीर मीडिया के सामने आई है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा जारी है.

इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोबाइल पर कुछ काम करते हुए देखे जा रहे हैं. क्या वे मैसेज पढ़ रहे हैं या कुछ और, कहना मुश्किल है.

पढ़ें:CWC की बैठक शुरू,प्रियंका के साथ पहुंचे राहुल गांधी

हालांकि, सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं.

मोबाइल चलाते राहुल गांधी.

इनमें से कुछ ने राहुल की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पार्टी की हार के बाद बैठक में क्या राहुल गांधी गंभीरता से भाग नहीं ले सकते हैं.

वैसे, आधिकारिक तौर पर इस तस्वीर के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details