दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल, प्रियंका ने तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की - rahul priyanka visits tihar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पी चिदंबरम से मुलाकात की .

rahul-priyanka-visits-tihar-to-meet-chidambaram
पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे राहुल-प्रियंका

By

Published : Nov 27, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.

तिहाड़ के महानिदेशक संदीप गोयल ने जेल संख्या सात में दोनों नेताओं के आने की पुष्टि की.

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं.

पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल में मिले राहुल-प्रियंका

इससे लगभग एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की थी.

पार्टी नेताओं के अनुसार, विभिन्न बीमारियों से पीड़ित चिदंबरम का पिछले तीन महीनों में लगभग 10 किलोग्राम वजन कम हो गया है.

यह भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलीं सोनिया गांधी

वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान चिदंबरम द्वारा आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी देने में कथित अनियमितता के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है.

पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और पांच सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उन्हें आईएनएक्स मीडिया से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Nov 27, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details