नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस काफी नाराज नजर आ रही है. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उस वक्त गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार किया गया जब वह सोनभद्र जिले में हुए खूनी संघर्ष के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं.
राहुल गांधी का ट्वीटः
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सोनभद्र में प्रियंका की गैरकानूनी गिरफ्तारी परेशान करने वाली है. वह उन 10 आदिवासियों के परिवारों से मिलने जा रही थीं जिनकी अपनी जमीन छोड़ने से इनकार करने पर निर्मम हत्या कर दी गई. उन्हें रोकने के लिए सत्ता का मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया गया है. इससे भाजपा सरकार की बढ़ती असुरक्षा का पता चलता है.'
राहुल ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सत्ता का मनमाना इस्तेमाल' उनकी बढ़ती असुरक्षा को उजागर करता है.
गौरतलब है कि, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को शुक्रवार को सोनभद्र की तरफ जाने से रोक दिया गया जहां वो संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों से मिलने जा रही थीं. इस पर वह स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गईं जिसके बाद उन्हें अधिकारियों द्वारा एक अतिथि गृह ले जाया गया.
कांग्रेस का दावा है कि प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में लिया गया है.
अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और इस कार्रवाई को 'लोकतंत्र को कुचलने' जैसा करार दिया.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने किया ट्वीटः
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रियंका गांधी आवाज उठाती रही हैं, इसलिए द्वेषपूर्ण भावना से उन्हें गिरफ्तार करवाया गया.