दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का रक्षा मंत्री से सीधा सवाल, 'क्या लद्दाख में चीन ने कुछ जमीन पर कब्जा किया ?'

भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर उपजे तनाव का मुद्दा लगातार सुर्खियों में है. हालांकि, दोनों देशों ने कहा है कि शांतिपूर्ण समाधान ही दोनों पक्षों के हित में है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीधा सवाल किया है. आइए जानते हैं क्या हैं उनके सवाल.

rahul gandhi questions rajnath
रक्षा मंत्री राजनाथ से राहुल का सवाल

By

Published : Jun 9, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 9:46 AM IST

नई दिल्ली : भारत और चीन की सीमा पर विवाद जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा है कि क्या लद्दाख में चीन ने कुछ जमीन पर कब्जा किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि क्या रक्षा मंत्री इस सवाल का जवाब देंगे.

इन सब को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर चर्चा के लिए संसद सत्र बुलाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसी भी तथ्य को स्वीकार नहीं किया है.

राहुल गांधी का ट्वीट

पढे़ं :राजनाथ का राहुल पर शायराना पलटवार...हाथ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै

राजनाथ सिंह ने कहा, 'कांग्रेस के कई नेता सवाल पूछ रहे हैं कि भारत चीन सीमा पर क्या हो रहा है ? मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि संसद में इस बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा.'

रक्षामंत्री ने कहा कि सीमा को लेकर सेना और राजनियक स्तर पर चीन के साथ भारत की बातचीत जारी है. छह जून को सेना के स्तर पर वार्ता हुई है. हम किसी भी देश के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान को न चोट पहुंचाते हैं और न ही हम चोट बर्दाश्त करेंगे.

पढ़ें :राहुल का शाह पर तंज, 'दिल के खुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख्याल अच्छा है'

आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. वे कई विषयों के लेकर सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने चीन का मुद्दा उठाया है.

पढ़ें : क्या है भारत और चीन के बीच विवाद, यहां पर विस्तार से जानें

Last Updated : Jun 9, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details