हाथरस मामले की जांच कर रही SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) पीड़िता के घर पहुंची.
हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता - Rahul Gandhi to go hathras
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें हाथरस जाने से आज नहीं रोक पाएगी. जिसे देखते हुए पूरे नोएडा डीएनडी फ्लाईओवर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली से आने वाले मात्र 2 लेन को खोला गया है, जिस पर आम पब्लिक जा रही है.
22:02 October 03
एसआईटी पीड़िता के घर पहुंची
20:43 October 03
हाथरस मामले में CBI जांच का आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथित हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है. हाथरस घटना को लेकर विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी संगठन और बीजेपी नेताओं की तरफ से नाराजगी और सवाल उठाने के बाद आखिरकार योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने का फैसला लिया है.
शनिवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी पुलिस महानिदेशक सुरेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के लखनऊ वापस आने और मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट देने के बाद मुख्यमंत्री के स्तर पर इस घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति केंद्र सरकार से की गई है.
20:42 October 03
परिवार से मिलकर बोले राहुल गांधी
परिवार से मिलकर बोले राहुल गांधी
20:33 October 03
परिवार से मिलकर बोली प्रियंका- जिम्मेदारी समझे सरकार
हाथरस में कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका ने कहा, 'परिवार एक आखिरी बार अपनी बेटी को नहीं देख सका. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. जब तक न्याय नहीं मिल जाता हम यह लड़ाई जारी रखेंगे.'
19:55 October 03
पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत
प्रियंका गांधी वाड्रा कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की. जानकारी के अनुसार प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगाया है. राहुल और प्रियंका ने बंद कमरे में पीड़िता के परिजनों से बातचीत की.
19:45 October 03
राहुल और प्रियंका बातचीत कर रहे हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक वे पीड़िता के परिवार से बातचीत कर रहे हैं. इससे पूर्व नोएडा डीएनडी पर कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल और प्रियंका गांधी को डीएनडी से कड़ी सुरक्षा के बीच हाथरस के लिए रवाना किया गया था. यूपी सरकार ने राहुल और प्रियंका गांधी समेत पांच लोगों के साथ हाथरस जाने की इजाजत दी थी.
19:23 October 03
राहुल-प्रियंका हाथरस पहुंचे
राहुल-प्रियंका हाथरस पहुंच गए हैं. वे कुछ ही देर में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. बता दें कि जब राहुल गांधी हाथरस आ रहे थे उससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान प्रियंका गांधी अपने कार्यकर्ताओं का बचाव भी किया.
18:42 October 03
मथुरा के एक रेस्तरां में रुके राहुल-प्रियंका
हाथरस पहुंचने से पहले मथुरा के एक रेस्तरां में रुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और के सी वेणुगोपाल.
17:13 October 03
लाठीचार्ज के दौरान मौजूद रहीं प्रियंका गांधी
दिल्ली-नोएडा फ्लाईवे पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद थी.
16:42 October 03
पुलिस ने किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होने की खबर है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. वहीं राहुल और प्रियंका गांधी डीएनडी से निकल कर हाथरस की ओर निकल चुके हैं.
16:02 October 03
उत्तर प्रदेश सरकार ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पांच लोगों को हाथरस जाने की मंजूरी दे दी है.
15:48 October 03
राहुल का काफिला डीएनडी पहुंचा
हाथरस जा रहे राहुल का काफिला डीएनडी पहुंच गया है.
15:27 October 03
कांग्रेस डेलीगेशन डीएनडी पहुंचा
दिल्ली से हाथरस जाने के लिए राहुल गांधी पूरे लाव-लश्कर के साथ निकले हैं. डीएनडी पहुंचे राहुल की कार खुद बहन प्रियंका चला रही हैं. जानकारी के अनुसार राहुल, प्रियंका के साथ 35 सांसद का डेलिगेशन जा रहा है.
15:11 October 03
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव का बयान
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है.
15:11 October 03
कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान
कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान
14:57 October 03
राहुल-प्रियंका हाथरस के लिए हुए रवाना
राहुल और प्रियंका गांधी कुछ समय पहले ही हाथरस के लिए हुए रवाना हुए. बता दें कि आज राहुल गांधी हाथरस जाने की अपनी जिद पर थे. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें हाथरस जाने से आज नहीं रोक पाएगी, जिसे देखते हुए नोएडा के डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. पूरे नोएडा डीएनडी फ्लाईओवर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है, ताकि दिल्ली से कोई भी नोएडा में हाथरस जाने के लिए प्रवेश न कर सके. अब देखना होगा कि राहुल गांधी को नोएडा पुलिस कहां तक रोक पाती है.
14:52 October 03
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गरीब परिवार के साथ अत्याचार हुआ. हिंदु रीति रिवाज के अनुसार रात को अग्नि दाह नहीं होता है. राहुल गांधी पीड़िता के परिवार का दुख दर्द बांटने जा रहे हैं. कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी थी, तो किसी से क्या डरेगी.
14:31 October 03
हाथरस पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
हाथरस घटना को लेकर लगातार विपक्ष के हमलों से घिरी योगी सरकार ने अब कड़े एक्शन लेना शुरू किया है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी सहित अन्य अफसरों को हाथरस भेजकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ये अधिकारी हाथरस पहुंच गए हैं.
14:26 October 03
जातीय दंगा भड़का रहा कांग्रेस
कांग्रेस के इस रवैए पर उत्तर प्रदेश के मंत्री रमापति शास्त्री का कहना है कि हाथरस मामले पर विपक्ष पूरा गैर जिम्मेदराना रवैया अपना रहा है. विपक्ष को दलित बेटी की इज्जत का सम्मान प्रिय नहीं है. विपक्ष जानबूझकर इस क्षेत्र में जातीय दंगा करवाना चाहता है. बहन मायावती प्रदेश की पूर्व सीएम हैं उन्हें मामले की गंभीरता समझनी चाहिए थी.
14:06 October 03
कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान
हाथरस जाने के लिए कांग्रेस सांसद इकट्ठा कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि देश में इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता.
13:56 October 03
के.सी.वेणुगोपाल का बयान
राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ परिवार से मिलना और उनकी शिकायतें सुनना है.
13:48 October 03
फ्लाईवे के टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे के टोल प्लाज़ा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में हाथरस की ओर कूच कर रहे अन्य नेताओं के आगमन के मद्देनजर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ाई गई.
13:16 October 03
एआईसीसी मुख्यालय में इकट्ठा हो रहे कांग्रेस सांसद
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ हाथरस मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे. जिसके लिए एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस सांसदों ने इकट्ठा होना शुरू कर दिया है. सांसद यहां से बस में बैठकर हाथरस जाएंगे.
12:57 October 03
परिवार ने कहा नहीं कराएंगे नार्को टेस्ट
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी तथा मुख्य गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलेंगे. पुलिस ने मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी है. पीड़ित परिवार ने साफ कर दिया है कि वह नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे.
12:42 October 03
राहुल गांधी हाथरस मामला लाइव
नोएडा :आज राहुल गांधी हाथरस जाने की अपनी जिद पर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें हाथरस जाने से आज नहीं रोक पाएगी, जिसे देखते हुए नोएडा के डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. पूरे नोएडा डीएनडी फ्लाईओवर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है, ताकि दिल्ली से कोई भी नोएडा में हाथरस जाने के लिए प्रवेश न कर सके. अब देखना होगा कि राहुल गांधी को नोएडा पुलिस कहां तक रोक पाती है.
छावनी में तब्दील हुआ नोएडा डीएनडी
राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने के लिए डीएनडी पर डीआईजी कानून व्यवस्था के नेतृत्व में पीएससी और जिले की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं. ताकि किसी भी तरह से राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोका जा सके.
पुलिस यहां पर बॉडी प्रोटेक्टर से लेकर असलहे और डंडों से भी लैस है. साथ ही आपको बता दें कि काफी संख्या में बसे मंगाई गई हैं, ताकि विरोध करने वालों को हिरासत में लिया जा सके. उन्हें हाथरस जाने से रोका जा सके.
अधिकारियों की ओर से सभी कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया है कि वो अलग-अलग टोली में रहेंगे और राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकेंगे. दिल्ली से आने वाले मात्र 2 लेन को खोला गया है, जिस पर आम पब्लिक जा रही है.
दोपहर बाद राहुल गांधी के आने की संभावना
राहुल गांधी के नोएडा डीएनडी पर दोपहर बाद पहुंचने की संभावना है. यहां लाउडस्पीकर और बैरिकेडिंग के साथ ही और पुलिस विभाग तैयार है, ताकि राहुल गांधी को किसी भी हाल में नोएडा डीएनडी से आगे नहीं जाने दिया जाए. आपको बता दें कि एक अक्टूबर को राहुल गांधी हाथरस जाने के लिए डीएनडी से निकल कर आगे बढ़ गए थे. लेकिन उन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया और हिरासत में लिया गया था.