दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्थिक मंदी पर कांग्रेस आक्रामक, राजीव कुमार के बयान पर PM से मांगा जवाब - अशोक गहलोत ने अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रही है. प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और उनकी सरकार को नहीं मालूम है कि इस संकट का समाधान कैसे किया जाए ? पढ़ें पूरी खबर....

राहुल गांधी , राजीव कुमार ( फाइल फोटो)

By

Published : Aug 23, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:18 AM IST

नई दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के वित्तीय क्षेत्र पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने आज सरकार पर अर्थव्यवस्था को गहरे संकट में ले जाने का आरोप लगाया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार साफ-साफ बताए कि इस स्थिति से अर्थव्यवस्था को कैसे बाहर निकाला जाएगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अब तो सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने भी मान लिया है कि अर्थव्यवस्था संकट में है.

राजीव कुमार के बयान पर प्रियंका ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर कहा, सरकार के अपने आर्थिक सलाहकारों ने भी आखिरकार मान लिया जिसको लेकर हमने काफी पहले आगाह किया था कि भारत की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है.

गांधी ने कहा, अब हमारा समाधान भी स्वीकार करिए और जरूरतमंद लोंगों के हाथों में पैसे वापस देकर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाइए.महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को साफ-साफ बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की यह दुर्दशा क्यों है?

राजीव कुमार के बयान पर राहुल गांधी का ट्वीट

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार को अब देश को साफ-साफ बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की दुर्दशा ऐसी क्यों हो रही है? व्यापार टूट रहा है, उद्योग डगमगा रहे हैं, रुपया कमजोर होता जा रहा है, नौकरियां खत्म हो रही हैं. इससे हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने जो बात बोली है वो देश के लिए चिंताजनक है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जो हो रहा है, वो सबके सामने है. रियल स्टेट क्षेत्र पहले ही बर्बाद हो गया है.

उन्होंने कहा कि आम जनता को समझ नहीं आ रहा है कि क्या होने वाला है. कारपोरेट जगत के बड़े बड़े लोग पहली बार सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. देश के अंदर चिंजानक स्थिति बनी हुई है.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता का अर्थव्यवस्था पर बयान

तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को बधाई दी जानी चाहिए कि उन्होंने स्वीकार किया है कि अर्थव्यवस्था में ऐसी परिस्थिति 70 साल में कभी उत्पन्न नहीं हुई, जो आज है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, संभव है कि भाजपा सरकार इसके लिए भी पंडित जवाहरलाल नेहरू को दोषी ठहराएगी . लेकिन हकीकत यह है कि सरकार ने यह स्थिति खुद ही पैदा की है क्योंकि नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू गई जीएसटी के कारण यह स्थिति बनी है .

कांग्रेस प्रवक्ता का अर्थव्यवस्था पर बयान
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और उनकी सरकार को नहीं मालूम है कि इस संकट का समाधान कैसे किया जाए ? जब अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया है क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं है.

उन्होंने कहा, आप देख रहे हैं कि ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है, बदले की राजनीति हो रही है, पूरे देश में अघोषित आपातकाल है.

उन्होंने सवाल किया, क्या सरकार के पास कोई अर्थनीति है जिससे लोगों को बता सके कि वह अर्थव्यवस्था को कैसे संभालेगी?

पढ़ेंःअसम NRC : BSF जवान और पत्नी विदेशी नागरिक घोषित, पंजाब में है पोस्टिंग

गौरतलब है कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को वित्तीय क्षेत्र में दबाव को अप्रत्याशित बताया. उन्होंने कहा था कि किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जब पूरी वित्तीय प्रणाली में जोखिम है.

कुमार ने कहा, सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे निजी क्षेत्र की कंपनियों की आशंकाओं को दूर किया जा सके और वे निवेश के लिये प्रोत्साहित हों.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details