दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Digital हुआ दिल्ली का चिड़ियाघर, जानकारी पाने के लिए स्कैन करें QR कोड - Digital हुआ दिल्ली का चिड़ियाघर

वन्यजीवों की मौजूदा स्थिति की जानकारी पर्यटकों को देने के लिए चिड़ियाघर में QR कोड लगाए गए है. इन QR कोड को स्कैन करने मात्र से दर्शकों को ध्वनि माध्यम से वन्यजीवों के बारे में जानकारी मिलेगी. पढें पूरी खबर...

Digital हुआ दिल्ली का चिड़ियाघर

By

Published : Aug 13, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: चिड़ियाघर घूमने के लिए आने वाले दर्शकों को वन्यजीवों के बारे में अब किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी. चिड़ियाघर प्रशासन ने एक QR कोड लगाया है. जिससे स्कैन करने मात्र से वन्यजीवों की जन्म कुंडली से लेकर चिड़ियाघर में वन्यजीवों की मौजूदा स्थिति की जानकारी मिल सकेगी.

बता दें कि QR कोड को स्कैन करने मात्र से दर्शकों को ध्वनि माध्यम से फिलहाल गेंडा, सफेद बाघ, बंगाल टाइगर, हाथी और दरियाई घोड़े के बारे में जानकारी मिलेगी.

पढ़ें:बिहार में सिर्फ सब्जी की खेती से लाखों की कमाई, अपनाते हैं देसी तरीका

बहुत दिनों से की जा रही थी कोशिश
चिड़ियाघर में QR कोड की सुविधा शुरू करने को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा को शुरू करने के लिए काफी समय से कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि यदि यह सफल रहा तो आने वाले समय में अन्य वन्यजीवों के बारे में भी दर्शक स्कैन करने मात्र से जानकारी हासिल कर सकेंगे.

Digital हुआ दिल्ली का चिड़ियाघर

हिंदी में मिलेगी वन्यजीवों की जानकारी
बता दें कि QR कोड को स्कैन करने से पर्यटकों को हिंदी में सफेद बाघ, गेंडा, दरियाई घोड़ा, बंगाल टाइगर और हाथी का चिड़ियाघर में इतिहास से लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

साथ ही स्कैन करने पर यह भी पता चल सकेगा कि कौन सा वन्यजीव दिल्ली चिड़ियाघर में कब आया, उसका क्या नाम है, कहां से लाया गया और क्या खाता है आदि के बारे में जानकारी मिलेगी.

चिड़ियाघर में जगह-जगह लगाए QR कोड
बता दें कि चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा लगाए गए यह QR कोड चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार, सभी बैटरी ऑपरेटेड ट्रॉली, गेंडा, सफेद बाघ, बंगाल टाइगर, हाथी और दरियाई घोड़े के बाड़े के बाहर भी लगाया गया हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details