नई दिल्ली : राजसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने सिख सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है.
बाजवा ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में सिख समुदाय कि खिलाफ हुई हिंसा को लेकर वह चिंतित हैं और उन्होंने पीएम से आग्रह किया है कि वह विदेश मंत्री एस.जयशंकर के नेतृत्व में दोनों सदनों के सिख सदस्यों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजें. प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान में रह रहे सिख समुदाय के हालातों की समीक्षा करेगा.
उन्होंने पीएम को लिखे पत्र की एक प्रति विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी प्रेषित की है.