दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस को तीन और अकाली दल को एक सीट पर मिली जीत - पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की सीट

देश के 18 राज्यों की कुल 53 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए. इस उपचुनाव में कांग्रेस को पंजाब की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर जीत मिली है. इसके बाद राज्य में अब भाजपा के पास दो विधानसभा सीटें ही बची हैं. जानें पूरा विवरण

अमरिंदर सिंह

By

Published : Oct 25, 2019, 11:32 AM IST

चंडीगढ़ : देश में दो राज्यों की विधानसभा सीटों के साथ 18 राज्यों की 52 सीटों पर उपचुनाव हुआ. इन 18 राज्यों में पंजाब भी शामिल हैं. राज्य की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन और विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने एक सीट पर जीत दर्ज की.

गत 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के परिणामों की 24 अक्टूबर को घोषणा की गई.

कांग्रेस ने जलालाबाद, फगवाड़ा और मुकेरियां सीटों और शिअद ने दाखा सीट पर जीत दर्ज की. इन सीटों पर जीत के साथ ही अब 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की सीटें 80 हो गई हैं, जबकि दाखा सीट पर जीत के साथ अकाली की सीटों की संख्या अब 14 हो गई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फगवाड़ा सीट गंवा दी है और अब उसकी सीटों की संख्या कम होकर दो रह गई है.

राज्य में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) इन उपचुनाव में कोई छाप छोड़ने में विफल रही है.

राज्य विधानसभा में आप के 19 विधायक हैं.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चार विधानसभा सीटों में से तीन पर अपनी पार्टी की जीत के बारे में कहा कि इससे पता चलता है कि मतदाताओं ने अकालियों के नकारात्मक एजेंडे को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

जलालाबाद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रमिंदर अवला ने शिअद प्रत्याशी राज सिंह दिबीपुरा को 16,633 मतों से हराया.

इससे पहले इस विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कर रहे थे जो इस वर्ष मई में हुए लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए.

फगवाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व आईएएस अधिकारी बलविंदर सिंह धालीवाल ने भाजपा उम्मीदवार राजेश बाघा को 26,116 मतों से हरा दिया.

यह सीट भाजपा के मौजूदा विधायक सोम प्रकाश के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई थी.

पढ़ें : केरल : पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न, बारिश के कारण एर्नाकुलम में सबसे कम मतदान

वहीं दाखा सीट पर शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी मनप्रीत सिंह अयाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार संदीप सिंह संधू को 14,672 मतों से पराजित कर दिया.

कांग्रेस उम्मीदवार इंदु बाला ने मुकेरियां विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जंगी लाल महाजन को बृहस्पतिवार को 3,440 वोटों के अंतर से हराया.

पढ़ें : उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल

यह सीट कांग्रेस विधायक रजनीश कुमार बब्बी के निधन के बाद खाली हुई थी. इंदु बाला बब्बी की पत्नी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details