दिल्ली

delhi

जयपुर : CAA-NRC के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना, नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'

By

Published : Jan 31, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:47 PM IST

सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक में लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इसका नाम दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है.

Shaheen Bagh Jaipur
जयपुर में सीएए विरोध

जयपुर : सीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में कई स्थानों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया. यह धरना राजधानी के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ है.

इसका नाम दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है. मौके पर सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

सीएए और एनआरसी को लेकर राज्य में अब तक जगह-जगह सांकेतिक रूप से विरोध-प्रदर्शन होते रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में भी दिल्ली की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी गई.

CAA और NRC के विरोध में जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

पढ़ें-AAP या कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई तो हर मोहल्ले में शाहीन बाग बनेगा : रवि किशन

इस धरने में जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जबकि, सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद होकर हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details