नई दिल्ली : आम आदमी के बजट की 4 पहिया ई-कार जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो प्रदूषण में कमी और ईंधन की बचत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ई-कार में लगाई गई है लिथियम फेरर बैटरी
ELMO नाम की इस ई-कार की खासियत ये है कि इंजीनियरों ने इसमें लिथियम फेरर बैटरी का इस्तेमाल किया है. जो कम एनर्जी में जल्द चार्ज होती है और लंबा सफर तय करती है. इस बैटरी की खास बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होती है और ना ही लीक होती है. बैटरी के बारे में बताते हुए डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि यह कम यूनिट में ही चार्ज करती है इसको चार्ज करने में ज्यादा यूनिट का खर्चा नहीं होता है.
फूल फीचर से लैस है ई-कारइस कार का सफर आप बेधड़क कर सकते हैं क्योंकि यह फुल फीचर से लैस है. इस ई-कार में लाइट पावरग्रिप सस्पेंशन है. इस कार को बनाने में 75 से 80 हजार रुपये की लागत आई है. कार की पूरी बॉडी मजबूत है. उसका बॉडी वेट काफी हल्का है क्योंकि इस कार को एल्युमिनियम कंपोसिट सीट की मदद से बनाया गया है.
ई-कार की लंबाई-चौड़ाई भी है कम
इस कार को आप कभी भी और कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. इस कार की लंबाई-चौड़ाई 4 मीटर से 3 मीटर तक है, जिससे इसे आसानी से कहीं भी पार्क किया जा सकता है, इतना ही नहीं सड़क पर लग रहे जाम में भी इसे आराम से ले जाया जा सकता है.
प्रोफेसर मिहिप सिंह और डॉ. संजीव सिंह ने कार की वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है और अभी से ऑर्डर भी कर रहे हैं. इस कार को एमएसएमई को पेटेंट करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय को भेजा जाएगा.