नई दिल्ली : प्रियंका गांधी वांड्रा ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें एक बार अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. दरअसल, जिस समय प्रियंका भाषण दे रही थीं उस समय अजान शुरू हो गई.
प्रियंका गांधी ने अजान शुरू होते ही अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और चुप खड़ी हो गई. जब अजान पूरी हुई इसके बाद प्रियंका ने अपना भाषण शुरू किया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके चरित्र को उनके नारों से परिभाषित किया जा सकता है.
उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल प्रचार के भूखे हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिस तरह के नारे लगा रहे हैं, उससे उनके चरित्र का पता चलता है.
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के विकास मॉडल का श्रेय ले रही है. गांधी ने चांदनी चौक में एक रैली में कहा, 'उनके नारे उनका चरित्र बताते हैं. क्या ये नारे देश को जोड़ने वाले हैं?'
कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'इस देश में हिंदू-मुस्लिम एकता के बगैर कोई भी आजादी नहीं पा सकता. अगर धर्मों में एकता नहीं होती, तो अंग्रेज आज भी यहां राज कर रहे होते. देश उनकी : भाजपा : नीतियों से आगे नहीं बढ़ सकता. वे लोगों को बांटना चाहते हैं और असल मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते.'
गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 'प्रचार का भूखा' होने का आरोप लगाते हुए उनसे विज्ञापनों पर हुए खर्च के बारे में पूछा.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस शासनकाल से आम आदमी पार्टी के शासनकाल की तुलना करता एक रिपोर्ट कार्ड भी दिखाया.
उन्होंने कहा, 'आज जो दिल्ली हम देख रहे हैं, इसे शीला दीक्षित ने विकसित किया. मेट्रो, फ्लाईओवर सब शीला दीक्षित सरकार में बने. फिर वे आए और उनके विकास मॉडल का श्रेय लेने लगे.'