नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में जरूरत है कि कोरोना के परीक्षणों की संख्या बढ़ाई जाए, क्योंकि आने वाले दो सप्ताह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने का एकमात्र रास्ता ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग है. इसलिए आप सबसे मेरी गुजारिश है कि ज्यादा टेस्टिंग के लिए आवाज उठाइए.
प्रियंका गांधी द्वारा साझा किया गया वीडियो. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का एकमात्र रास्ता ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग है. तभी हम संक्रमित व्यक्ति का ट्रीटमेंट कर सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करो, ट्रीट करो-यही हमारा मंत्र होना चाहिए. आप सबसे मेरी गुज़ारिश है-ज्यादा टेस्टिंग के लिए आवाज उठाइए.
वीडियो में प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लॉकडाउन के दूसरे चरण में पहुंच रहे हैं, ऐसे में इस समय कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाने की जरूरत है, जिससे हमें संक्रमित लोगों की संख्या पता करने में मदद मिलती है, ताकि हम उसका इलाज कर सकें. इसी के साथ प्रियंका ने वीडियो में साउथ कोरिया और इटली का उदाहरण दिया, जहां टेस्ट करने की संख्या में बड़ा अंतर है.
कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार
प्रियंका ने कहा कि देश में जरूरत है कि टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए, क्योंकि अगले दो हफ्ते काफी अहम हैं. प्रियंका ने कहा कि हमारे डॉक्टर-नर्स अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं, क्योंकि हम लोग एक प्रतिशत लोगों को भी खोने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं.