दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 30, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 10:24 PM IST

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने पूछा - PMO तक कैसे बनी 'इंटरनेशनल ब्रोकर' की पहुंच

यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस ने इसे लेकर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूरोपीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'इंटरनेशनल ब्रोकर' की प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच है, लेकिन देश के किसानों और बेरोजगारों को यह सुविधा हासिल नहीं है.

प्रियंका ने इसके साथ यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में 'इंटरनेशनल ब्रोकर' की पहुंच कैसे बनी?

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के किसानों-बेरोजगार युवाओं के लिए ये सुविधा नहीं है कि PM से मुलाकात हो सके, समस्याएं सुनी जा सकें. लेकिन मादी शर्मा जैसे इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर बड़ी शान से लिख सकते हैं कि भारत आइए, हम आपका खर्चा भी उठाएँगे, प्रधानमंत्री कार्यालय में हमारी पहुंच है, हम आपको प्रधानमंत्री से भी मिलवाएंगे.'

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

उन्होंने सवाल किया, 'इन बिजनेस ब्रोकर की प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंच बनी कैसे?'

पढ़ें - ये हैं मादी शर्मा.. जिनके आमंत्रण पर कश्मीर आए थे EU सांसद

गौरतलब है कि 23 यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया. इन सांसदों ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे देश के साथ खड़े हैं.

Last Updated : Oct 30, 2019, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details