नई दिल्ली/लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तरप्रदेश में हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर वह मोदी सरकार की आलोचना करती रही हैं. इसी सिलसिले में वह उन परिवारों से मिल रही हैं, जिनके परिजन की मौत विरोध प्रदर्शन के दौरान हो गई थी. दूसरी ओर प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नए साल की बधाई भी दी है.
संविधान की प्रस्तावना लिखा कार्ड भेजे उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक कार्ड भेजा है, जिस पर संविधान की प्रस्तावना छपी है.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी अभी मुजफ्फरनगर में हैं. यहां पर प्रदर्शन के दौरान नूरा नाम के एक शख्स की मौत हुई थी. प्रियंका नूरा के परिजनों से मिलने पहुंचीं हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि मैं मौलाना असद हुसैनी से मिली, जिन्हें पुलिस ने बेरहमी से पीटा था, नाबालिगों सहित मदरसा के छात्रों को पुलिस ने बिना किसी कारण के उठाया था, उनमें से कुछ को रिहा कर दिया गया था और कुछ अभी भी हिरासत में हैं.
मीडिया से बात करती प्रियंका प्रियंका के दौरे के कारण इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर से मेरठ जा सकती हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
- मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसा का मामला.
- प्रदर्शन के दौरान मारे गए नूरा के परिजनों से प्रियंका गांधी मिलने पहुंचीं.
- इस दौरान मौलाना असद के घर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.
- प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के इमरान मसूद और पंकज मलिक भी मौजूद रहे.