दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: दलित को मंदिर में प्रवेश से रोका, पुजारी के खिलाफ केस दर्ज - मंदिर में दलित को प्रवेश करने से रोका

आज भी देश में ऐसे लोग हैं जो दलितों के साथ भेदभाव करते हैं. देश की सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा दे रही है, वहीं तेलंगाना के जनगांव जिले में एक दलित परिवार को पूजा नहीं करने दिया गया.

priest rejected puja for sc in temple in janagama telangana
गणेश वाड़ा के अंजनि स्वामी मंदिर में पूजा कराने गया था पीड़ित परिवार

By

Published : Nov 13, 2020, 6:50 PM IST

हैदराबाद:आज जहां देश मंगल पर घर बनाने की सोच कहा है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पुरानी मान्यताओं को लेकर बैठे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के जनगांव जिले में देखने को मिला. जनगांव जिले में गुरुवार को एक मंदिर में दलित को प्रवेश करने से रोक दिया गया. मंदिर के पुजारी ने दलितों को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया. इस वजह से काफी हंगामा हुआ.

जाति पता चलते ही पुजारी को आया गुस्सा
बता दें, यह घटना जनगांव के धर्मकांचा की है. यहां के रहने वाले लक्कपल्ली भास्कर के बेटे के ऊपरी दांत पहले उग आए थे. इस वजह से कई लोगों ने उसे मंदिर में पूजा कराने की सलाह दी थी. बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए लक्कपल्ली भास्कर परिवार समेत गणेश वाड़ा के अंजनि स्वामी मंदिर में पूजा कराने गया. जैसे ही वह मंदिर में प्रवेश करने लगा वैसे ही मंदिर के पुजारी अंजनेया शर्मा ने उसको रोक दिया.

अपमान होने पर दलित परिवार को हुआ दुखी
पूजा कराने से पहले मंदिर के पुजारी ने भास्कर से पूछा कि तुम्हारी जाति क्या है. यह सुनकर भास्कर को थोड़ा अजीब सा लगा. फिर उसने बताया कि वह अनुसूचित जाति का है. यह सुनकर पुजारी अंजनेया शर्मा भड़क गया और कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यह सुनकर लक्कपल्ली भास्कर को बहुत दुख हुआ.

पढ़ें:तेलंगाना : सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की दी अनुमति

पुलिस ने पुजारी को किया गिरफ्तार
पूरे इलाके में यह मामला फैल गया. दलित समुदाय के लोगों ने मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. पीड़ितों ने दलित संगठनों के समर्थन से पुजारी अंजनेया शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details