दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : केरल में एक शख्स को संक्रमण की पुष्टि, चीन से लौटे 806 व्यक्तियों की हो रही निगरानी - preventing corona virus in kerala

केरल में कोरोना वायरस से बचाव और उसकी रोक थाम के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर केरल में 806 लोगों को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका के चलते निगरानी में रखा गया है. इनमें से एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी की है. संक्रमित व्यक्ति चीन के वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 30, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:53 AM IST

तिरुवनंतपुरम : चीन से केरल वापस कम से कम 806 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. संक्रमित व्यक्ति चीन के वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है.

केरल में पिछले कुछ दिनों में चीन से लौटे कम से कम 806 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका के चलते केरल में निगरानी में रखा गया है.

कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय

स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी. कुल 806 में से 173 व्यक्ति राज्य में बुधवार को आए थे.

उनमें से दस व्यक्तियों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अलग रखा गया है और बाकी लोगों को घर पर रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने चीन से वापस आने वाले लोगों से कहा है कि वे अन्य स्थानों पर जाने से बचें और 28 दिनों तक खुद का बचाव करें.

मंत्री ने एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बुधवार को कहा, '28 दिनों तक अपना बचाव करना बेहतर है. यदि उन्हें कफ, साँस लेने में तकलीफ या हल्का बुखार होता है तो उन्हें हर जिले में विशेष रूप से स्थापित किए गए चिकित्सा केंद्र में जाना चाहिए. उन्हें किसी भी अन्य अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं है.'

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर 0471- 255-2056 भी जारी किया है.

पढ़ें-चंडीगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज, चीन से लौटा है भारत

चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार पिछले एक सप्ताह में विभिन्न अस्पतालों में कम से कम 19 लोग भर्ती किए गए हैं जिनमें से नौ को चिकित्सा जांच के बाद छोड़ दिया गया.

केंद्र सरकार के एक तीन सदस्यीय दल ने 27 और 28 जनवरी को केरल का दौरा कर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर चीन से लौटने वाले यात्रियों की जांच के लिए मंगलवार को थर्मल मशीन लगाई गयी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details