नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस के 20वें वर्षगांठ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुती देने वाले शूरवीरों के धैर्य, ओजता और वीरता को नमन किया.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, 'कारगिल विजय दिवस', हमारे कृतज्ञ राष्ट्र के लिए 1999 में कारगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है. हम इस अवसर पर, भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य व शौर्य को नमन करते हैं. हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे.' जय हिन्द!'
ज्ञातव्य हो कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैन्यबल ने पाकिस्तानी सेना को कारगिल के युद्ध में पराजित कर दिया था. इस दिन को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.