हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. कोविंद का ये परंपरागत दक्षिण प्रवास है. प्रवास की शुरुआत में राष्ट्रपति शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे. शुक्रवार दोपहर हैदराबाद के हकीमपेट वायुसेना स्टेशन पर कोविंद का स्वागत किया गया.
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति के आगमन के मौके पर सीएम केसी राव के सहयोगी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उनके स्वागत में मौजूद रहे. राष्ट्रपति शहर के राष्ट्रपति निलयम में रहेंगे.
राष्ट्रपति कोविंद परंपरागत दक्षिण प्रवास के लिए हैदराबाद पहुंचे - president ramnath kovind
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परंपरागत दक्षिण प्रवास पर है. दक्षिण भारत के दौरे की शुरुआत में राष्ट्रपति शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे. शुक्रवार दोपहर हैदराबाद के हकीमपेट वायुसेना स्टेशन पर कोविंद का स्वागत किया गया. जानें विस्तार से...
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
इसे भी पढे़ं- केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं राज्यपाल : कोविंद
परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति साल में कम से कम एक बार राष्ट्रपति निलयम में रुकते हैं और यहां के अपने आधिकारिक काम करते हैं. राष्ट्रपति निलयम भवन बोलारम में स्थित है, और इसे हैदराबाद के निजाम से लिया गया था और राष्ट्रपति सचिवालय को सौंप दिया गया.
इस भवन का निर्माण 1860 में हुआ था और कुल 90 एकड़ भूमि में फैला है. इसकी एक मंजिला इमारत में कुल 11 कमरे हैं.
Last Updated : Dec 21, 2019, 8:27 AM IST