दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में वनप्लस टीवी की प्री बुकिंग शुरू

नया वनप्लस टीवी अमेजॅन पर प्री-बुक के लिए उपलब्ध है. वनप्लस दो जुलाई को ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से अपना दो स्मार्ट टीवी, किफायती दाम में लॉन्च करेगा.

pre booking of oneplus tv
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 26, 2020, 2:35 AM IST

बेंगलुरु: चीनी ब्रांड वनप्लस ने बुधवार को घोषणा की कि उनका नया वनप्लस टीवी अमेजॅन पर प्री-बुक के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है कि प्री बुकिंग के साथ दो साथ साल का अतिरिक्त वारंटी दिया जाएगा.

भारत में वनप्लस दो जुलाई को ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से अपना दो स्मार्ट टीवी, किफायती दाम में लॉन्च करेगा.

अमेजॅन पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध टीवी की कीमत की घोषणा अभी तक हुई है, कीमत की घोषणा दो जुलाई को किया जाएगा, ग्राहक 23 जून से दो जुलाई के बीच इस डिवाइस को सिर्फ 1000 से 3,000 तक की लागत से अमेजॅन पर इसे प्री बुक कर सकते हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'अमेजॅन पर पांच अगस्त से पहले नए वनप्लस टीवी (2020 मॉडल) की खरीद पर ईमेल पुष्टि साझा की जाएगी.'

वनप्लस टीवी खरीदने के बाद, दो साल की विस्तारित वारंटी का विकल्प चुनने वाले ग्राहक को 10 अगस्त तक 1,000 रुपये का अमेजॅन पे बैलेंस मिलेगा.

कंपनी ने कहा, 'यह ऑफर केवल वनप्लस टीवी के नई रेंज पर लागू होंगे.'

नए किफायती वनप्लस टीवी में बेजल्स लेस डिस्प्ले और सिनेमेटिक डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 93 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर और डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है.

वनप्लस ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज को 2019 में शुरुआती कीमत 69,000 रुपए में लॉन्च किया था.

पढ़ें-ट्विटर ने चीन सरकार से जुड़े हजारों अकाउंट किए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details